जोक्स। भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना बहुत जरूरी है। यदि आप सुबह और शाम रोजाना हंसने की आदत डाल लें, तो आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। हंसने से हमारे आस-पास का माहौल भी खुशनुमा रहता है, और घर में भी सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके अलावा हंसते-मुस्कुराते रहने से आपका मन प्रसन्न रहता है, जिसकी वजह से आपको तनाव मुक्त रहने में मदद मिलती है। जोक्स और चुटकुले हम सभी को हंसाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के मजेदार सफर पर…
-यमराज (औरत से) – चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत – बस दो मिनट दे दो।
यमराज – दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…?
औरत – फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ‘Traveling to yamlok’!
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…!!!
-एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा…!
पंडित जी: बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत: पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं…!!
पंडित बेहोश…!!
– टीचर बोली – अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चो…
मोलू- कुछ देर तक देखेंगे मैडम फिर…
उसे उठाकर स्टाफ रूम में रख देंगे…
इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई।
– क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा: बताओ, कांटों भरे
रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? पति, पत्नी, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
बिल्लू खड़े होकर बोला: सर चप्पल!
फिर मास्टर जी ने चप्पल से की बिल्लू की पिटाई।
-एम्प्लॉई- सर, मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया फिर भी 200 रुपये सब्सिडी आ गई।
बॉस- वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है।
-गर्लफ्रेंड: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो…?
बॉयफ्रेंड: हां…!
गर्लफ्रेंड: लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है…!
बॉयफ्रेंड: प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते…!
-भूगोल की खूबसूरत टीचर ने टीटू से पूछा…
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है।
टीटू को पड़े जोर के थप्पड़!