घर में लगाएं ये पौधा, धन-धान्य में होगी वृद्धि…

वास्तु। हर कोई चाहता है कि उसके घर परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहे। परिवार के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ्य अच्छा रहे और कभी भी पैसों की तंगी नहीं झेलनी पड़े इसके लिए व्यक्ति दिन रात मेहनत भी करता है। लेकिन कभी-कभी तमाम कोशिशों के बाद भी परेशानियों से राहत नहीं मिल पाती है। वास्तु में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनके जरिए जीवन की परेशानियों को कम किया जा सकता है।

वास्तु के मुताबिक घर या ऑफिस में कुछ पौधे लगाने से जीवन में सुख और शांति आती है। इन्हीं में से एक है क्रासुला का पौधा। वास्तु में क्रासुला के पौधे को भी बेहद चमत्कारी माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला प्लांट मनी प्लांट से भी ज्यादा तेज असर दिखाता है। क्रासुला के पौधे को मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट, जेड प्लांट के नाम से भी जानते हैं। साथ ही इसे कुबेराशी प्लांट और पैसों का चुंबक भी कहा जाता है। इसके नाम से ही इसकी खासियत का पता लग जाता है।

वास्तु शास्त्र में क्रासुला के पौधे को बेहद शुभ और लाभकारी माना गया है। इसे घर में लगाने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती हैं। साथ ही, धन के नए रास्ते खुलते हैं।

फेंगशुई के अनुसार, क्रासुला एक ऐसा पौधा है, जिसे सिर्फ घर में रख देने मात्र से ही ये पैसों को अपनी ओर खींचता है। घर या ऑफिस में इस पौधे को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यदि आपके पास पैसा है, लेकिन पैसा टिकता नहीं है, तो आप क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं।

क्रासुला के पौधे के फायदे:-

क्रासुला का पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश कर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है। साथ ही ये पौधा व्यक्ति के आर्थिक समस्याओं को खत्म करता है।

क्रासुला पौधा लगाने की सही दिशा:-  

क्रासुला का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रासुला के पौधे को प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ रखें। इसके अलावा आप इसे अपने ऑफिस के डेस्क पर भी रख सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *