क्या है सचेत ऐप जिसका पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र? जानिए इसके फायदे

PM Modi : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत भी पहलगाम हमले से की, जिसके दौरान उन्होंने ISRO के महान वैज्ञानिक डॉ. कस्तूरीरंगन के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसी दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की, कि सभी अपने फोन में ‘सचेत ऐप’ जरूर रखें।

पिछले महीने म्यांमार में आए भूकंप के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि भारतीय बचाव टीम ने ऑपरेशन ब्रह्मा के दौरान म्यांमार और थाईलैंड में कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला। भारत में इस प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए ‘सचेत ऐप’ लॉन्च किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा –

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आपको सचेत रहना आवश्यक है। इसके लिए आपको अपने फोन से ही ये स्पेशल ऐप की मदद मिल सकती है। इसका नाम ‘सचेत ऐप’ है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने इस ऐप को तैयार किया है।

आपदाओं से करेगा सावधान

मन की बात कार्यक्रम के तहत, ‘सचेत ऐप’ के बारे में पीएम मोदी ने बताया कि “बाढ़, चक्रवात, सुनामी, जंगलों में आग, हिमस्खलन, आंधी, तूफान और बिजली गिरने जैसी आपदाओं से पहले ‘सचेत’ ऐप आपको सूचित कर देगा। यह ऐप क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारी देगा।”

मौसम की मिलेगी जानकारी

पीएम मोदी ने बताया कि ‘सचेत ऐप’ के जरिए मौसम से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी। मौसम विभाग के सभी बड़े अपडेट इस ऐप में देखने आपको मिल जाएंगे। इसी दौरान पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि इस ऐप का इस्तेमाल करें और जो भी अनुभव हो उसे हमारे साथ और परिवारजनों के साथ भी साझा करें।”

‘सचेत ऐप’?

जानकारी के अनुसार, सचेत ऐप को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने लॉन्च किया था। इस ऐप का यूज है कि आप जहां कहीं भी रहेंगे यह आपको करंट लोकेशन के बारे में जानकारी देगा। यह ऐप आपके राज्य और जिले में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के बारे में यूजर्स को सूचित करता है। साथ ही इस पर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा मौसम अपडेट भी मौजूद रहती है।

इसे भी पढ़ें :- डर के आगे जीत, पहलगाम हमले के बाद भी श्रद्धालुओं के हौसले बुलंद, वैष्णोंधाम यात्रा को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *