PM Modi :पीएम मोदी ने जालंधर में आदमपुर एयर बेस का दौरा किया। यहां सेना के जवानों और वायु योद्धाओं से मिलकर उनका हौसला भी बढ़ाया। पीएम मोदी ने सिर्फ जवानों के साथ तस्वीरें ही नहीं खिंचवाईं, बल्कि इससे पाकिस्तान झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि, भारत माता की जय यह सिर्फ उद्धोष नहीं है, यह देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।
पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा
पीएम मोदी ने कहा है कि, जब भारत के सैनिक मां भारत की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुईं निशाने पर पहुंचती हैं, तब दुश्मनों को सुनाई देता है- भारत माता की जय। जब रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं तो दुश्मन को दिखाई देता है- भारत माता की जय। जब हमारी फौज परमाणु बम की धमकी हवा निकाल देती है तो आकाश से पाताल तक एक ही आवाज गूंजती है भारत माता की जयकार। आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। हर भारतीय का माथा ऊंचा कर दिया। आपने इतिहास रच दिया। मैं आपके दर्शन करने आया हूं।
चारों तरफ ऑपरेशन सिंदूर की सुनाई दे रही गूंज
उन्होंने ये भी बताया कि, हमारे चारों तरफ ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई दे रही है। हम सबकी और हर भारतीय की प्रार्थना आपके साथ है। भारत गौतम बुद्ध की धरती है और गुरु गोविंद सिंह की भी धरती है। अधर्म के खिलाफ धर्म की स्थापना के शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। हमारा संकल्प है कि जब भी हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तो आतंक के फण को उसके घर में घुसकर कुचल दिया गया। भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही।
सेनाओं ने देश का बढ़ाया आत्मबल
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से हमारे सेनाओं ने देश का आत्मबल बढ़ाया है।
इसी दौरान पाकिस्तान के अंदर आतंक के मुख्यालय, आतंकियों पर निशाना साधने का था, लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को सामने करके जो साजिश रची थी, मैं कल्पना कर सकता हूं कि वो पल कितना कठिन होगा, जब नागरिक विमान दिख रहा होगा। मुझे गर्व है कि आपने बहुत सावधानी और सतर्कता से नागरिक विमान को नुकसान पहुंचाए बिना कमाल करके दिखाया और जवाब दे दिया
इसे भी पढ़ें :- आतंकियों ने छीन ली कश्मीर की मुस्कान, पर्यटकों के न होने से गलियां पड़ी वीरान, आर्थिक स्थिति पर भी पड़ा प्रभाव