पीएम मोदी से मिले जापान के 16 गवर्नर, वैश्विक साझेदारी की दिशा में बड़ा कदम

PM Modi: भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर आज (30 अगस्त, 2025) अंतिम दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की सबसे तेज बुलेट ट्रेन से सेंडाई पहुंचे. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह मुलाकात भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नई पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम थी. पीएम मोदी ने इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, तकनीक, पर्यटन, कौशल, सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की बात कही.

दूसरी तरफ जापान के साथ होने वाली हर ट्रेड डील समेत दूसरे सभी तरह के समझौतों पर अमेरिका की पैनी नजर है. भारत अमेरिका के टैरिफ का जवाब देने के लिए जापान जैसे साझेदारों के साथ नया विकल्प तलाश रहा है.

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट में हर कदम पर भारत के साथ जापान

जापान के सहयोग से भारत में मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ाने का काम तेजी से किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन भारत और जापान के बीच एक प्रमुख परियोजना है. देश में हाई-स्‍पीड रेल का 7,000 किलोमीटर लंबा नेटवर्क बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है. इसका अधिकतर हिस्सा मेक इन इंडिया के माध्यम से होगा.

वैश्विक शांति और स्थिरता का महत्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भारत-जापान के बीच स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान न केवल दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं, बल्कि जीवंत लोकतंत्र भी हैं और ऐसे में उनकी साझेदारी केवल द्विपक्षीय हितों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है

16 जापानी गवर्नरों के साथ पीएम मोदी की क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तोक्यो में आज सुबह जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर के साथ बातचीत की. राज्य-प्रांत सहयोग भारत-जापान मैत्री का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. यही कारण है कि कल 15वें वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के दौरान इस पर अलग से एक पहल की गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘व्यापार, नवोन्मेष, उद्यमिता आदि क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. ‘स्टार्टअप’, प्रौद्योगिकी और एआई (कृत्रिम मेधा) जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्र भी लाभकारी हो सकते हैं.’’ 

इसे भी पढ़ें:-दिल्लीवासियों को CM रेखा गुप्ता का बड़ा तोहफा, हर माह खुलेंगे 100 आयुष्मान आरोग्य मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *