PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार, 19 जनवरी को अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. मन की बात का ये एपिसोड इस साल यानी 2025 का पहला कार्यक्रम होगा. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट के माध्यम से दी है. इस दौरान उनहोंने अपने पोस्ट में लिखा कि साल 2025 की पहली मन की बात रविवार, 19 जनवरी की सुबह 11 बजे सुनें.
बता दें वैसे तो पीएम मोदी के‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम का अयोजन महीने के अंतिम रविवार को आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार यानी जनवरी के अंतिम रविवार को 26 जनवरी है, इस दिन देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. यही वजह है कि इस बार ‘मन की बात’ प्रोग्राम 19 जनवरी को होगा.
पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा…
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने कहा कि देशभर से अनुकरणीय सामूहिक प्रयासों को उजागर करने के लिए उत्सुक हूं, जो सामाजिक ताकत को प्रदर्शित करते हैं. बता दें कि मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से वह देश के नागरिकों के साथ राष्ट्र से संबंधित मुद्दों और विषयों पर बातचीत करते हैं.