नई दिल्ली। गुजरात के गांधीनगर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय महापौरों के सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। पीएम मोदी ने संबोधन में शहरों के विकास, मेट्रो नेटवर्क समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिक बहुत लंबे समय से शहरों के विकास को लेकर भाजपा पर विश्वास करते आए हैं। उसे निरंतर बनाए रखना, उसे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, ये जो वैचारिक परिपार्टी भाजपा ने अपनायी है, यही हमारा मॉडल दूसरों से अलग करता है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 तक हमारे देश में मेट्रो नेटवर्क 250 किलोमीटर से भी कम था। आज देश में मेट्रो नेटवर्क 775 किलोमीटर से भी ज्यादा हो चुका है और 1,000 किलोमीटर के नए रूट पर काम चल रहा है। हमारा प्रयास है कि हमारे शहर समग्र जीवन शैली का हिस्सा बनें।
पीएम मोदी ने कहा कि आज 100 से अधिक शहरों में स्मार्ट सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। इन अभियान के तहत अभी तक देश भर में 75,000 हजार करोड़ रुपए के अधिक के प्रोजेक्ट तैयार किए जा चुके हैं। यह वे शहर हैं जो भविष्य में शहरी नियोजन के लाइट हाउस बनने वाले हैं।
पीएम मोदी ने शहरों में आग की चपेट में आ रही पुरानी इमारतों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इमारतों का गिरना एक बड़ी चिंता का विषय है। नियमों का पालन किया जाए तो इससे बचा जा सकता है।