नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के दिवंगत नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की स्मृति में आयोजित प्रथम अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे।
पीएमओ के अनुसार, इस व्याख्यान में सिंगापुर सरकार के वरिष्ठ मंत्री थरमन षणमुगरत्नम मुख्य विषय ‘‘समावेशिता के माध्यम से विकास, विकास के माध्यम से समावेशिता’’ पर भाषण देंगे। व्याख्यान के बाद आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के महासचिव माथियास कॉर्मन और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया एक पैनल चर्चा में शामिल होंगे। अरुण जेटली के राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान को मान्यता देने के क्रम में वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग की ओर से प्रथम ‘अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान’ आयोजित किया गया है।