वाराणसी। शनिवार को शिव की नगरी काशी में काशी तमिल संगमम के बाद पीएम मोदी काशी तेलुगु संगमम के तीर्थयात्रियों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। मानसरोवर घाट पर शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पीएम मोदी शाम सात बजे वर्चुअल माध्यम से काशी आए सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करेंगे।
यह जानकारी शुक्रवार को राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा ने कांची कामकोटि मठ में दी। पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने बताया कि पीएम के संबोधन का तेलुगु में अनुवाद किया जाएगा। पीएम के संबोधन से पूर्व विद्वान आचार्य चारों वेदों का पाठ, रुद्री, स्तोत्र का पाठ करेंगे।