इन राज्यों में 12-13 फरवरी को पीएम मोदी का दौरा

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी को राजस्थान और कर्नाटक का दौरा करेंगे। इस दौरान राजस्थान में पीएम मोदी हजारों करोड़ों रुपये की लागत से तैयार होने वाली परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी 12 फरवरी को राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह खंड दिल्ली से जयपुर की यात्रा के समय को लगभग 5 घंटे से घटाकर लगभग 3.5 घंटे कर देगा। पीएम मोदी का राजस्थान और कर्नाटक राज्य में दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

पीएम मोदी 13 फरवरी की सुबह साढ़े नौ बजे कर्नाटक के येलहांका में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। राजस्थान में कार्यक्रम के दौरान पीएम  5940 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें बांदीकुई से जयपुर तक 2000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली 67 किलोमीटर लंबी चार लेन की स्पर सड़क शामिल है।

इसके अलावा लगभग 3775 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली कोटपूतली से बड़ाओदानियो तक छह लेन की स्पर सड़क शामिल है। वहीं 150 करोड़ रुपये की लागत से लालसोट-करौली खंड के दो लेन पेव्ड शोल्डर का विकास किया जा रहा है। एयरो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 109 विदेशियों सहित 807 प्रदर्शकों ने येलहंका में वायुसेना स्टेशन पर आयोजित होने वाले एयर इंडिया शो में भाग लेंगे। एयरो इंडिया में 80 से अधिक देशों की भागीदारी देखी जाएगी। लगभग 30 देशों के मंत्रियों और वैश्विक और भारतीय ओईएम के 65 सीईओ के एयरो इंडिया 2023 में भाग लेने के आसार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *