PM Narendra Modi Nagpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को नागपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय जाकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. हालांकि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.
बता दें कि पीएम मोदी संघ के स्मृति मंदिर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने संघ के संस्थापक हेडगेवार पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद दीक्षाभूमि पहुंचे. जहां उन्होंने डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी. दरअसल यहां डॉ. आंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था.
इसके बाद वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे. वे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का भी दौरा करेंगे.
इसे भी पढें:-Chaitra Navratri 1st Day 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा, इस मंत्र का करें जाप