महिला दिवस पर लखपति दीदी कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम मोदी, अन्य कई विकास परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन व शिलान्‍यास

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7-8 मार्च को दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव और गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरे के पहले दिन यानी शुक्रवार को पीएम मोदी सिलवासा जायेंगे, जहां दोपहर करीब 2 बजे नमो अस्पताल (प्रथम चरण) का उद्घाटन करेंगे. सिलवासा में ही केन्द्र-शासित प्रदेश के लिए 2580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

इसके अलावा, पीएम मोदी गुजरात के सूरत भी जायेंगे. जहां करीब  शाम 5 बजे ‘सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान’ का शुभारंभ करेंगे और 2.3 लाख से अधिक लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ वितरित करेंगे.  

5 लखपति दीदियों को सम्‍मानित करेंगे पीएम मोदी

इसके बाद पीएम मोदी शनिवार यानी 8 मार्च को सुबह के करीब 11:30 बजे गुजरात के नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे. वे 5 लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे.इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह होगा, जिसमें विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा.

दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव में पीएम का कार्यक्रम

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलवासा में नमों अस्‍पताल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. बता दे कि 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 450-बिस्तरों वाला यह अस्पताल इस केन्द्र-शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूत करेगा. साथ ही इससे क्षेत्र लोगों, खासकर आदिवासी समुदायों, को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा.

इसके अतिरिक्‍त पीएम मोदी सिलवासा में केन्द्र-शासित प्रदेश के लिए 2580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे, जिसमें विभिन्न ग्रामीण सड़कें एवं सड़क संबंधी अवसंरचनाएं, स्कूल, स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र, पंचायत एवं प्रशासनिक भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, जलापूर्ति और सीवेज संबंधी अवसंरचनाएं आदि शामिल हैं.

इन परियोजनाओं का क्‍या है मकसद?

इन परियोजनाओं का मकसद कनेक्टिविटी को और भी बेहतर बनाने के साथ ही औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना, पर्यटन को प्रोत्साहित करना, रोजगार के अवसर सृजित करना और क्षेत्र में लोक कल्याण से जुड़ी पहलों को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, रोजगार मेले के अंतर्गत प्रधानमंत्री नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे. वे पीएम आवास योजना – शहरी, गिर आदर्श आजीविका योजना और सिल्वन दीदी योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ भी वितरित करेंगे. 

इसे भी पढें:-Delhi: भाजपा सांसदों ने तुगलक लेन का नाम बदला, जानिए नेम प्‍लेट पर क्‍या है नया पता


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *