pTron Bassbuds Tango ईयरबड्स भारत में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। घरेलू कंपनी पीट्रोन ने pTron Bassbuds Tango को लॉन्च कर दिया है। pTron Bassbuds Tango एक बजट ईयरबड्स है, जिसके साथ मूवी मोड दिया गया है। आमतौर पर बहुत ही कम ईयरबड्स के साथ मूवी मोड मिलता है। pTron Bassbuds Tango की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि pTron Bassbuds Tango के साथ DSP ENC टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि एंबियंट और बैकग्राउंड न्वाइज को बेहतर तरीके से कम करेगी। ऐसे में आपको बेहतर कॉलिंग का आनंद मिलेगा। pTron Bassbuds Tango के साथ अलग से एक मूवी मोड दिया गया है जिसे लेकर दावा है कि फिल्म देखते समय ऑडियो और पिक्चर में जीरो लैग यानी किसी सीन का ऑडियो बिना देरी रियल टाइम में मिलेगा। pTron Bassbuds Tango के साथ ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। इसमें फास्ट पेयरिंग और फास्ट कनेक्टिविटी भी है। इस ईयरबड्स के साथ हाई-फाई ऑडियो के लिए इनबिल्ट AAC codec मिलेगा। इसमें इको कैंसिलेशन भी है। बेहतर बास के लिए pTron Bassbuds Tango में 13mm के ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है। कंट्रोल के लिए दोनों बड्स में टच का सपोर्ट है। इसका चार्जिंग केस मैटे फिनिश के साथ आता है। बड्स को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है। pTron Bassbuds Tango के चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी है जिसे लेकर 20 घंटे के बैकअप का दावा है। चार्जिंग के लिए केस में टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है जिसकी मदद से 10 मिनट की चार्जिंग के बाद बड्स को तीन घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। pTron Bassbuds Tango को एक्टिव ब्लैक और स्टोन व्हाइट कलर में अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। पीट्रोन के इस बड्स की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। इसके साथ एक साल की वारंटी भी मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *