जम्मू-कश्मीर। डेढ़ वर्ष के लंबे समय बाद अंतर्राज्यीय रूट पर बसों का परिचालन शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (जेकेआरटीसी) ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। यात्रियों की संख्या के देखते हुए हुई बसों को चलाया जा रहा है। त्योहरी सीजन के मद्देनजर बसों की संख्या को बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ बाहरी राज्यों से आने वाली बसें भी जम्मू और कटड़ा पहुंच रही हैं। अंतर्राज्यीय रूट पर बसों का परिचालन शुरू होने से आम लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। प्रदेश सरकार ने डेढ़ वर्ष बाद अंतर्राज्यीय बस सेवा को शुरू करने की अनुमति दी है। परिचालन की अनुमति मिलने के बाद बाहरी राज्यों की बसें भी प्रदेश में पहुंच रही हैं। इन बसों की संख्या हालांकि कम है, लेकिन इनके बढ़ने की उम्मीद है। जेकेआरटीसी के अंतर्राज्यीय रूट के मैनेजर तेजेंद्र सिंह ने कहा कि हमने अपने सभी अंतर्राज्यीय रूट पर बस सेवा शुरू कर दी है। अभी यात्रियों की संख्या कम है, इसलिए हर रूट पर एक से दो बसें ही चलाई जा रही हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही बसों की संख्या में वृद्धि करेंगे। जम्मू बस स्टैंड पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल राज्यों से सरकारी बसें भी यात्रियों के साथ जम्मू पहुंच रही हैं।