घर में इस दिशा में लगाएं मां लक्ष्मी की फोटो, धन-धान्य की नहीं होगी कमी

एस्ट्रोलॉजी। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को सुख-समृद्धि व धन की देवी माना गया है। जिस पर भी मां लक्ष्मी की कृपा रहती हैं, उसके जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है। शास्त्रों में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है मां लक्ष्मी का स्थान। मां लक्ष्‍मी का मंदिर उचित दिशा में होना चाहिए। वास्तु शास्त्र में मां लक्ष्मी जी के स्थान को लेकर कई विशेष बातें बताई गई हैं। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में उनकी मूर्ति को सही दिशा में लगाना चाहिए। आइये जानते हैं मां लक्ष्मी की फोटो या मूर्ति किस दिशा में लगाना होता है शुभ-

मां लक्ष्मी की मूर्ति के लिए सही दिशा:-

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में मां लक्ष्मी की फोटो लगाना शुभ नहीं होता है, इससे घर से सुख-समृद्धि चली जाती है और दरिद्रता आती है। इसके अलावा मां लक्ष्मी की खड़ी अवस्था में भी फोटो नहीं लगानी चाहिए क्योंकि मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल होता है और वह एक जगह ठहरती नहीं हैं, इसलिए मां लक्ष्मी के ठहराव के लिए उनकी बैठी हुई मुद्रा में फोटो लगानी चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो हमेशा उत्तर दिशा में लगानी चाहिए, इससे घर में सुख-समृद्धि, धन धान्य व वैभव बना रहता है। व्यापार में लाभ होगा तो जीवन में तरक्की मिलेगी।

इन बातों का रखें ध्यान:-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, एक स्थान पर मां लक्ष्मी जी की एक से अधिक मूर्ति नहीं लगानी चाहिए, ऐसा करना अशुभ होता है। मां लक्ष्मी जी की मूर्ति या फोटो के पास सुंदर रंगोली बनाएं। मां लक्ष्मी की मूर्ति गणेश जी के साथ दायीं ओर या विष्णु जी के साथ बायीं ओर रखी जानी चाहिए। सुबह-शाम मां लक्ष्मी की सच्ची श्रद्धा से पूजा-अर्चना करें और उनसे सुख-समृद्धि व सौभाग्य की कामना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *