नई दिल्ली। सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रेलवे ने कुल 2422 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हैं, वे आधिकारिक साइट rrccr.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 16 फरवरी तक चलेगी। सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए। आवेदन की कोई फिजिकल कॉपी आरआरसी को भेजने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अप्रेंटिस के पदों पर आवेन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं शुल्क भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/एसबीआई चालान आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।