Rain Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना  

Rain Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. एनसीआर में हो रही तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. वहीं, इसे सीजन की पहली मानसूनी बारिश माना जा रहा है. ट्रांस हिंडन के साथ ही पूर्वी दिल्ली, नोएडा समेत आसपास के कई इलाकों में आसमान में काले-काले बादल के साथ तेज बारिश हो रही है. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है. 

Rain Delhi NCR: बारिश का यलो अलर्ट जारी

हालांकि मौसम विभाग की ओर से आज से लेकर शनिवार तक के लिए बारिश का यलो और रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. इससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Rain Delhi NCR: तेज हवा और धूल भरी आंधी चलने के आसार

वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहने के आसार है. साथ ही, 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा और धूल भरी आंधी चलेगी. जिससे अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:-Jagannath Rath Yatra 2024: रथ यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ क्यों होते हैं बीमार? जानिए इसकी पौराणिक कथा


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *