नौकरी। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी लिमिटेड ने विभिन्न विभागों में 922 नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.2/2022) (आरएण्डपी) के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, गोवा, देहरादून, जोधपुर, चेन्नई, गुजरात, असम, अगरतला, कराईकल (तमिलनाडु और पुदुचेरी), कोलकाता और बोकारो में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन और अन्य के पदों पर भर्ती की जानी है।
ऐसे करें आवेदन-
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट, ongcindia.com पर विजिट करें, उसके बाद कैरियर सेक्शन में जाए, इसके बाद सम्बन्धित भर्ती के लिए आवेदन लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 मई 2022 तक चलेगी।
योग्यता-
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों के लिए सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
वहीं, जूनियर टेक्निशियन पदों के लिए उम्मीदवारों को हाई स्कूल और सम्बन्धित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए।
अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।