नई दिल्ली। लगातार दिल्ली-एनसीआर की हवा में हो रहे सुधार को देखते हुए जल्द ही निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर लगी रोक में ढील मिल सकती है। केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आज फैसला आने की संभावना है। एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में पिछले तीन दिन में सुधार को देखते हुए आयोग निर्माण क्षेत्र में प्रतिबंधों को लेकर ढील जारी कर सकता है। पिछले बीते शुक्रवार को आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रहने के लिए कहा था। जबकि सार्वजनिक उपयोगिताओं, रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डों और आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, राजमार्ग, सड़कों, फ्लाईओवर, बिजली और पाइपलाइनों से संबंधित परियोजनाओं को छूट दी गई थी। कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी तथा यह भी कहा था कि पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 27 दिसंबर से शारीरिक कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। आज कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन की रोकथाम के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक होगी। जिसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित दिल्ली सरकार के कई विभागों के अधिकारी गहन मंथन करेंग और तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीडीएमए की एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि आज समीक्षा बैठक होगी। जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।