दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चरण-2 के तहत लगी पाबंदियां हटीं

नई दिल्‍ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार के बाद श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के चरण-2 के तहत लगाई गई पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक चरण-1 के तहत के सभी कार्य जारी रहेंगे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सभी संबंधित एजेंसियों की ओर से सही तरीके से लागू किए जाएंगे। चरण-2 के तहत डीजल से चलने वाले जनरेटर के इस्तेमाल के साथ ही होटल, रेस्तरा और ढाबों पर तंदूर में कोयले और लकड़ी को जलाने पर रोक रहती है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के शाम बजे के एक्यूआई बुलेटिन के मुताबिक, 26 फरवरी को दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 था जो 1 मार्च को सुधकर 178 पर आ गया। संबंधित एजेंसियों के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवत्ता ठीक रहने की उम्मीद है। इसको देखते हुए ग्रैप की उपसमिति ने चरण-2 के तहत सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *