Retreat ceremony : भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति सामान्य होने पर यह तय किया गया है कि फेंसिंग पर लगे गेट किसानों के लिए खोल दिए गए हैं ताकि वे फेंसिंग पार जमीन पर खेती कर सके। बताया जाता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर दोनों देशों के बीच होने वाली रिट्रीट सेरेमनी और फेंसिंग पर लगे गेट भी बंद कर दिए गए थे।
इन बॉर्डर और पाक रेंजर्स के बीच रिट्रीट सेरेमनी
बीएसएफ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर मंगलवार को शाम 6:30 बजे से बीएसएफ जवानों और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी। यह सेरेमनी देखने के लिए सभी नागरिक शामिल हो सकते हैं जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने सख्त फैसला लेते हुए बॉर्डर के गेट बंद करवा दिए थे और पाकिस्तान-भारत में छिड़े युद्ध के दौरान 6 मई से तीनों ही बॉर्डर पर सेरेमनी पूरी तरह बंद कर दी गई थी।
रिट्रीट शुरू करने की, की मांग
हम आपको बता दें कि अमृतसर की टैक्सी यूनियन के हजारों परिवारों की रोजी-रोटी रिट्रीट देखने आने वाले सैलानियों से चलती है। लेकिन फिर भी सरकार ने देश की सुरक्षा को लेकर ये निर्णय लिया। रिट्रीट बंद होने से उनकी कमाई पूरी तरह बंद हो गई थी। जल्द में ही सरकार से टैक्सी यूनियन ने मांग की थी कि रिट्रीट को फिर से शुरू किया जाए ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
किसानों के लिए खोले गए फेंसिंग गेट
बीएसएफ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जवानों ने फेंसिंग पार सारी जमीन को चेक किया कि कहीं दुश्मन ने लैंड माइन तो नहीं बिछा दी है। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद सोमवार से गेट खोल दिए गए।
इसे भी पढ़ें :- पुर्तगाल में पाकिस्तानी कर रहे थे प्रदर्शन; भारतीय दूतावास ने कहा-,‘भारत ऐसी हरकतों से नही डरेगा’