उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ डाला छठ का महापर्व

नई दिल्ली। पूरे देशभर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा गुरुवार को समाप्त हो गई। बिहार के पटना, झारखंड के रांची, यूपी के वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ सह‍ित अन्य जगहों पर नदी के घाटों पर चार दिवसीय छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालओं ने सूर्य की पूजा करके व्रत का पारण किया। राजधानी दिल्ली और मुंबई में भी छठव्रतियों ने अर्घ्य दिया। पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क पर बने कृत्रिम घाट पर सूर्योदय अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु जमा हुए। दिल्ली सरकार ने भजनपुरा में छठ पूजा घाट पर एक कोविड टीकाकरण शिविर शुरू किया है। एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि शिविर उन लोगों के लिए लगाया गया है, जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लगवाया है और या फिर जिन लोगों को दूसरी डोज नहीं लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *