अब पूरे देश में सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज, NHA को मिली जिम्मेदारी

road accident: भारत सरकार ने पूरे देश में कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम (नकद रहित इलाज योजना) लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके तहत सड़क हादसों के शिकार हर व्यक्ति को अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज के लिये दिया जायेगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, यह योजना 5 मई, 2025 से लागू हो गई है।

देश के किसी भी हिस्से में इलाज की सुविधा मुफ्त

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, अगर किसी भी व्यक्ति का सड़क हादसा मोटर वाहन के कारण होता है, तो उसे इस स्कीम के तहत देश के किसी भी हिस्से में इलाज की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। हादसे के शिकार व्यक्ति को सरकारी या नामित अस्पतालों में इलाज के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे।

अधिकतम 1,50,000 रुपये तक का मुफ्त इलाज

इस योजना के तहत पीड़ित व्यक्ति को दुर्घटना की तारीख से अगले सात दिनों तक, अधिकतम 1,50,000 रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ उन अस्पतालों में पूरी तरह लागू होगी जो सरकार द्वारा “नामित” किए गए हैं।

अन्य अस्पतालों में सिर्फ प्राथमिक इलाज

अगर किसी कारणवश पीड़ित को नामित अस्पताल नहीं मिल पाता और इलाज किसी अन्य अस्पताल में कराया जाता है। तो उस स्थिति में उस अस्पताल में सिर्फ स्थिर हालत (स्टेबलाइजेशन) तक का इलाज ही इस योजना के तहत कवर किया जाएगा। इस बारे में अलग से गाइडलाइंस जारी की गई हैं

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) को सौंपी जिम्मेदारी

इस योजना को लागू करने की जिम्मेदारी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) को सौंपी गई है। यह संस्था पुलिस, अस्पतालों और राज्य स्तरीय स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी ताकि स्कीम को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: मॉक ड्रिल से पहले केंद्रीय गृह सचिव की अहम बैठक, सायरन-ब्‍लैकआाउट प्रशिक्षण समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *