Rozgar Mela: युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को 16वें रोजगार मेले के तहत देशभर के 51,000 से अधिक नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस रोजगार मेले का आयोजन देश के 47 अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा, जिसमें पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे युवाओं को संबोधित करेंगे.
देश के अलग-अलग हिस्सों से चुने गए नए युवा सरकारी सेवा में कई क्षेत्रों में काम करेंगे, जिसमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जैसे कई महत्वपूर्ण केंद्रीय विभाग शामिल है.
2022 में हुई थी इस योजना की शुरुआत
देशभर में हुई पच्चास हजार से अधिक हुई ये नियुक्तियां से सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा. इससे प्रशासन में नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता आएगी और यह सुनिश्चित होगा कि सभी सरकारी विभाग जनता की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बन सकें.
बता दें कि पीएम मोदी ने इस राष्ट्रव्यापी रोजगार पहल की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की थी. यह पहल सरकार के “मिशन मोड” दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नए रोजगार के अवसर पैदा करना और सरकारी संस्थाओं की क्षमता को मजबूत करना है.
अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को मिला रोजगार
ऐसे में हाल ही में सामने आए आधिकारिक आकडों के मुातबिक, रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं. यह कार्यक्रम भारत के युवाओं की क्षमता का उपयोग करने और उन्हें रोजगार तथा करियर विकास के अवसर देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस पूरी प्रक्रिया में योग्यता, पारदर्शिता और दक्षता पर विशेष जोर दिया गया है ताकि सरकारी भर्ती प्रणाली तेज और अधिक प्रभावी बन सके.
इसे भी पढें:-Gold Price: सोने के कीमतों में भारी उछाल, चांदी के भी बदले भाव, जानिए आज कर लेटेस्ट प्राइस