रूस और भारत के बीच जारी रहेगा सहयोग: व्लादिमिर पुतिन

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भारत यात्रा से पहले विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहेगा। वहीं रूस भारत की रणनीतिक स्थिति को अच्छी तरह समझता है और उसे अपने सदाबहार दोस्त का दर्जा देता है। मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के अनुसंधान विश्लेषक आर. विग्नेश ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे। सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर स्टडीज के वरिष्ठ सहयोगी मेजर जनरल (रिटायर्ड) पीके चक्रवर्ती का कहना है कि पुतिन की यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीति साझेदारी और मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *