सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज हॉस्टल का पीएम मोदी ने किया भूमिपूजन

नई दिल्ली। सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज हॉस्टल का आज (शुक्रवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने भूमिपूजन करते हुए देशवासियों को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा ही समाज के सशक्तिकरण का बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से बदलाव आ रहा है। सभी के प्रयास से ही बडे नतीजे सामने आएंगे। जाति, पंथ को देश के विकास में रुकावट नहीं बनने देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम के अनुसरण का अर्थ है मानवता का और ज्ञान का अनुसरण। इसलिए गुजरात की धरती से बापू ने रामराज्य के आदर्शों पर चलने वाले समाज की कल्पना की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने सरदार पटेल के योगदान का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि पटेल का विचार प्रेरणादायी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस समय अपनी आजादी के 75वें वर्ष में है। ये अमृतकाल हमें नए संकल्पों के साथ ही, उन व्यक्तित्वों को याद करने की भी प्रेरणा देता है, जिन्होंने जनचेतना जागृत करने में बड़ी भूमिका निभाई।आज की पीढ़ी को उनके बारे में जानना बहुत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *