नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के परिणाम जारी किए। बैंक की ओर से बताया गया कि पिछले वर्ष की समान अवधि से उसका शुद्ध लाभ 62.27 प्रतिशत बढ़कर 8,432 करोड़ रुपये हो गया।
इसके साथ ही 2021-22 की तीसरी तिमाही में सरकार द्वारा संचालित ऋणदाता का लाभ अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ है। 2021-22 की तीसरी तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 6.86 प्रतिशत बढ़कर 18,522 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में 17,333 करोड़ रुपये रहा था। इसके साथ ही एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 6.48 फीसदी बढ़ी है।
वहीं सकल एनपीए अनुपात 4.50 प्रतिशत रहा, जो वर्ष-दर-वर्ष 94 बीपीएस कम है, जबकि शुद्ध एनपीए अनुपात 1.34 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष 47 बीपीएस कम है। हालांकि, समायोजित आधार पर, सकल एनपीए अनुपात में सालाना आधार पर 27 बीपीएस की गिरावट आई है, जबकि शुद्ध एनपीए अनुपात में सालाना आधार पर 11 बीपीएस की वृद्धि हुई है।
एसबीआई की ओर से बताया गया कि बैंक की कुल जमा राशि सालाना आधार पर 8.83 प्रतिशत बढ़ी।