फरीदाबाद। शुक्रवार की सुबह पलवल में स्कूल बस की टक्कर से ऑटो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा रसुलपुर रोड स्थित गांव होशंगाबाद के पास हुआ। परिवार गांव असावटा में आयोजित शादी समारोह से लौट रहा था। मृतक गांव सुल्तानपुर के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो को तेज झटका लगा और उसमें सवार 10 लोग इधर-उधर गिर गए। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में प्रमोद(25), मोहरपाल(30) ऑटो चालक, अंजलि(17), चारुल(14), यशिका(7) शामिल हैं। जबकि राजकुमारी, सुमन, दीपिका, महक और मोनिका गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह 7.30 से 8.00 बजे के बीच हुई। हादसे के वक्त बस काफी तेजी से आ रही थी और उसने सामने से ऑटो को जोरदार टक्कर मारी जिससे ऑटो पलट गया। घटना के बाद घायलों से मिलने के लिए पलवल के विधायक दीपक मंगला जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इसके साथ ही पूर्व मंत्री करण दलाल भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले।