नई दिल्ली। राजधानी में सोमवार से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। इसके लिए स्कूलों ने छात्रों के स्वागत के लिए तैयारी कर ली है। हालांकि अभी भी कुछ अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर आशंकित हैं।
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय तक बंद रहने के बाद बीते सोमवार से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल गए हैं। जबकि 14 फरवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल दो साल बाद खुल रहे हैं। इसके लिए स्कूलों ने मैसेज और ईमेल के माध्यम से सहमति पत्र भेजे हैं। स्कूलों की ओर से अभिभावकों को कहा गया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि बच्चा अपना सामान इस्तेमाल करे।
स्कूल में खेल या अन्य किसी सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा। मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सतबीर ने बताया कि अभिभावकों को सहमति पत्र दिए गए हैं और केवल 30 फीसदी ने ही बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति दी है।सोमवार से हमने चौथी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है।