जम्मू-कश्मीर। माता वैष्णो देवी यात्रियों की अब नियमित रूप से ट्रैकिंग होगी। जल्द ही श्राइन बोर्ड की ओर से रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र देने की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। इससे यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी जा सकेगी। लोकेशन ट्रैक होने से आपात स्थिति में सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे। इस वर्ष एक जनवरी को मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से 12 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 16 अन्य घायल हुए थे। इसी हादसे को देखते हुए ये उपाय किए गए हैं।
मंदिर मार्ग पर इस तरह का यह पहला हादसा था, जिसके बाद उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शत-प्रतिशत ऑनलाइन पंजीकरण सहित कई कदमों की घोषणा की थी। अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर प्रशासन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के माध्यम से मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आरएफआईडी शुरू करने की योजना बना रहा है। इससे श्रद्धालुओं के आगमन पर नजर रखने में मदद मिलेगी।