सौर ऊर्जा से चलने वाला प्रदेश का पहला मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर हुआ शुरू…

हिमाचल प्रदेश। शिमला जिले की चिड़गांव तहसील की शिलादेश पंचायत में सौर ऊर्जा से चलने वाला प्रदेश का पहला मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर आरंभ हो गया है। डेमोस्ट्रेशन के तौर पर बागवानों के लिए यह कोल्ड स्टोर जर्मनी की जीआईजेड संस्था ने स्थापित किया है। इसमें एक समय में 1100 पेटियां रखने की क्षमता है, जिन्हें चार माह तक सुरक्षित रख सकते हैं। इस स्टोर का मोबाइल एप से संचालन किया जा सकता है। क्षेत्र में आधुनिक मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर की शुरुआत छौवारा वैली एप्पल सोसायटी के प्रयासों से संभव हो पाई है। सीजन के दौरान सेब के गिरते दामों के बीच बागवानों को घर-द्वार कोल्ड स्टोर की सुविधा वरदान साबित हो सकती है। शिलादेश में बागवान वीरेंद्र बशाटा के सहयोग से मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर जर्मनी की जीआईजेड संस्था ने स्थापित किया है। जरूरत पड़ने पर इसे बिजली से भी चलाया जा सकता है। मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर पूरी तरह से आधुनिक है, जो रिमोट से चलाया जा सकता है। कोल्ड स्टोर में आई किसी भी तकनीकी खराबी को रिमोट से कहीं दूर बैठकर भी आसानी से ठीक किया जा सकता है। मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर में सेब के लिए आवश्यक तापमान और नमी को कंट्रोल किया जाता है। स्टोर का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक ले जाया जा सकता है। संस्था दूसरा कोल्ड स्टोर चिड़गांव के ही आंध्रा में स्थानीय बागवान के सहयोग से स्थापित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *