तेलंगाना में गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

हैदराबाद। तेलंगाना के बीबीनगर में बुधवार सुबह रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। बीबीनगर में गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। ये घटना विशाखापत्तनम से हैदराबाद आते समय हुई। इस हादसे के कारण ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी यात्री दहशत में आ गए। हादसे के वक्त मालगाड़ी दूसरे ट्रैक से नीचे उतर गई थी। एक बड़ा खतरा टल गया। इस दुर्घटना में किसी की जान जाने या घायल होने की खबर नहीं है। दक्षिण-मध्य रेलवे के अधिकारी घटना की वजहों का पता लगाने में जुटे हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारण कई ट्रेनें बाधित रहीं। कई ट्रेनों को भुवनगिरी, बीबीनगर और घटकेसर स्टेशनों पर रोका गया। ट्रेन संख्या 12727 (विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद) गोदावरी एक्सप्रेस बीबीनगर से घटकेसर के बीच पटरी से उतर गई।

अधिकारियों के मुताबिक, घटना के दौरान एस1-एस4, जीएस और एसएलआर जैसे छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि, किसी के हताहत होने/चोट लगने की सूचना नहीं मिली है। उसी ट्रेन से पटरी से उतरे डिब्बों को अलग कर यात्रियों को निकाला गया। एससीआर ने यात्रियों के विवरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की है: (040 27786666)। जिस पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *