स्कोडा रैपिड स्पेशल एडिशन भारत में हुई लॉन्च

नई दिल्ली। चेक गणराज्य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो ने सोमवार को भारत में रैपिड मैट एडिशन लॉन्च कर दी है। इस मिड-साइज सेडान कार के लिमिटेड एडिशन वर्जन को पहली बार पिछले साल फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान देखा गया था। क्या है खास:- स्पेशल एडिशन सेडान एक्सक्लूसिव कार्बन स्टील मैट कलर थीम और टेलर ग्रे इंटीरियर कलर में उपलब्ध है। इसमें केबिन के अंदर ब्लैक लेदरेट और अलकेंटरा इंसर्ट भी दिए गए हैं। स्कोडा रैपिड मैट एडिशन में एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। लुक और डिजाइन:- नए एडिशन में नए ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और फ्रंट में स्पॉयलर के साथ कार्बन स्टील मैट कलर, ग्लॉसी ब्लैक डोर हैंडल, ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग और ब्लैक ट्रंक लिप गार्निश जैसे कई नए डिजाइन फीचर्स मिलते हैं। नई स्कोडा रैपिड मैट एडिशन कार ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ आती हैं और अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में दोहरी एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स भी मुहैया करती हैं। फीचर्स और कीमत:- नई स्कोडा मैट एडिशन में रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-ग्लेयर इंटीरियर रियर व्यू मिरर, टाइमर के साथ रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर, फ्रंट में ऊंचाई एडजस्ट करने वाली 3-पॉइन्ट सीट बेल्ट, रफ रोड पैकेज और फ्लोटिंग कोड सिस्टम के साथ इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत:- स्कोडा रैपिड मैट एडिशन के मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन की कीमत 11.99 लाख रुपये है। जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एडिशन की कीमत 13.49 लाख रुपये है। यह कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *