शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत…

कारोबार। ग्लोबल मार्केट में दबाव दिखने के बाद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार सुस्ती के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स ओपनिंग के समय लगभग 70 अंकों की कमजोरी के साथ 59639 अंकों पर कारोबार करता दिखा। फिलहाल यह 15 अंक नीचे 59704 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी सपाट ढंग से तीन अंक टूटकर 17812 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को अमेरिका में फेड की पॉलिसी आने से पहले बाजार पर दबाव दिखा। इस दौरान डाऊ जोंस 313 अंक गिरकर 30,706 के लेवल पर बंद हुआ। नैस्डेक में 110 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। एसएंडपी भी 1.13 फीसदी फिसल गया। उससे पहले फेड पॉलिसी के पहले मंगलवार को भारतीय बाजार में शानदार तेजी दिखी थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में नकद में 1196  करोड़ रुपये तो घरेलू निवेशकों ने 132 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *