SmartPhone: दमदार फीचर्स के साथ वीवो का नया फोन Vivo Y36 लॉन्च

Vivo Y36 Phone: स्मार्टफोन ब्रांड Vivo में अपने नए फोन Vivo Y36 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को अगस्त में लॉन्च हुए Vivo Y35 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। फोन को 5G और 4G ऑप्शन में लॉन्‍च किया गया है। Vivo Y36 में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फास्ट चार्जिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि फोन को 15 मिनट में 30 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

कीमत

इस फोन को फिलहाल इंडोनेशिया में पेश किया गया है। फोन एक्वा ग्लीटर और मीटियोर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्‍च किया है। 4G Vivo Y36 के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी वेरियंट की कीमत IDR 3,399,000 (लगभग 18,700 रुपये) है। Vivo Y36 5G वर्जन को क्रिस्टल ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक कलर में उपलब्ध किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत की घोषणा नहीं की है।

स्पेसिफिकेशन

Vivo के लेटेस्ट फोन में 6.64 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आता है। इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में रैम को भी 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
विवो Y36 4G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 44 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ब्लूटूथ v5.1 और एनएफसी का भी सपोर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *