Snapchat डुअल कैमरा फीचर हुआ लाॅन्‍च…

टेक्नोलॉजी। Snapchat ने डुअल कैमरा फीचर पेश किया है। Snapchat के डुअल कैमरा फीचर की मदद से यूजर्स रियर और फ्रंट दोनों कैमरे का इस्तेमाल एक साथ कर सकेंगे। Snapchat के इस नए अपडेट के साथ यूजर्स फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से एक साथ वीडियो और फोटो कैप्चर कर सकेंगे।

कंपनी के मुताबिक Snapchat के एप का कैमरा दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। Snapchat का डुअल कैमरा फीचर चार लेआउट के साथ आता है और इसके साथ कई सारे क्रिएटिव टूल भी मिलते हैं जिनमें म्यूजिक, स्टीकर्स और लेंस शामिल हैं।

Snapchat Dual Camera फीचर iOS के लिए पूरी दुनिया में उपलब्ध हो गया और आने वाले समय में जल्द ही इसे एंड्रॉयड के लिए भी जारी किया जाएगा। Snapchat के ब्लॉग के मुताबिक डुअल कैमरा फीचर का इस्तेमाल iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max पर जारी हो गया है।

Snapchat के डुअल कैमरा फीचर का फायदा यह होगा कि आप अपने किसी दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर मैच भी देख सकेंगे। रियर कैमरे से आप मैच देख सकेंगे और फ्रंट से वीडियो कॉल कर सकेंगे।

Snapchat डुअल कैमरा कैसे करें इस्तेमाल:-

  1. सबसे पहले अपने Snapchat एप के कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
  2. अब कैमरा स्क्रीन के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब डुअल कैमरा आइकन के विकल्प पर क्लिक करें और लेआउट का चयन करें।
  4. डुअल कैमरा के साथ चार लेआउट मिलेंगे जिनमें वर्टिकल, होरिजॉन्टल, पिक्टर इन पिक्चर और कटआउट शामिल हैं।
  5. नए अपडेट के साथ डुअल कैमरा के साथ आप म्यूजिक, स्टीकर आदि का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *