जल्द ही जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकती है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द जम्मू-कश्मीर का दो दिवसीय दौरा कर सकती हैं। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद उनकी यह पहली यात्रा होगी। सूत्रों के मुताबिक वित्तमंत्री का दौरा 23 नवंबर से हो सकता है। इसकी प्रशासनिक तौर पर तैयारियों की जा रही हैं। फिलहाल अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दो दिवसीय दौरे जम्मू से शुरू करेंगी। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के अर्थव्यवस्था की पूरी स्थिति की समीक्षा करेंगी जो विशेष रूप से अनुच्छेद 370 और कोरोना महामारी के बाद प्रभावित हुई है। पहले दिन केंद्रीय मंत्री जम्मू हाट में व्यापार, व्यापार और उद्योग प्रतिनिधिमंडल के हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करेंगी।