प्रदेश में अटल आदर्श आवासीय विद्यालय बनाने की हो रही है तैयारी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में अटल आदर्श आवासीय विद्यालय बनाने में एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) की मदद ली जाएगी। शिक्षा विभाग ने एडीबी के अधिकारियों से इस बाबत ऑनलाइन चर्चा शुरू कर दी है। प्रदेश में अभी तक 26 अटल आदर्श आवासीय विद्यालय अधिसूचित हो चुके हैं। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आवासीय विद्यालय खोला जाना है। एक विद्यालय के निर्माण पर करीब 50 करोड़ का खर्च आना प्रस्तावित है। सरकार के पास पर्याप्त बजट उपलब्ध नहीं होने से शिक्षा विभाग ने एशियन डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से विद्यालयों का निर्माण करने की तैयारी शुरू की है। बैंक अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग की इस बाबत पहले चरण की बैठक हो चुकी है। अटल आदर्श विद्यालयों में छठी कक्षा से हॉस्टल सुविधा दी जाएगी। स्कूलों में नर्सरी क्लास से कक्षाएं शुरू की जाएंगी। आधुनिक आईसीटी लैब, ऑडिटोरियम, जिम, स्वीमिंग पूल, डिजिटल पुस्तकालय, इंडोर और आउटडोर खेलों के लिए मैदान भी बनेंगे। स्कूल में मेडिकल ऑफिसर, पैरा मेडिकल के पद भी सृजित होंगे। आदर्श विद्यालय में सिर्फ संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को ही एडमिशन मिलेगी। प्रदेश में खोले जाने वाले अटल आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के अलग कैडर भी बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने नवोदय और केंद्रीय विद्यालय वाले क्षेत्रों में भी इन विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दे दी है। इन स्कूलों में निर्धारित 50 सीटें भरने के लिए अधिक आयु वाले बच्चों को एडमिशन में प्राथमिकता मिलेगी। शिक्षकों-गैर शिक्षकों का कैडर अलग होने से शिक्षक भर्ती भी नए सिरे से होगी। शिक्षकों का तबादला नहीं होगा। विशेष परिस्थितियों में ही शिक्षक डेपुटेशन पर जा सकेंगे।