बिजनेस। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कमजोरी के बाद रिकवरी देखने को मिली। इस बीच सेंसेक्स में 900 अंकों का उछाल दर्ज किया गया। निफ्टी भी मजबूत होकर फिर 18000 के पार पहुंच गया है। सोमवार के कारोबारी सेशन में पिछले चार दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा। सेंसेक्स 721 अंकों की तेजी के साथ 60566 के स्तर पर और निफ्टी 207 अंकों की तेजी के साथ 18014 अंको के लेवल पर बंद हुआ। फार्मा और हेल्थकेयर छोड़कर निफ्टी के सभी इंडेक्स सोमवार को हरे निशान पर बंद हुए। पीएसयू बैंकों में भी 7.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक, मीडिया मेटल्स, प्राइवेट बैंक, रियल्टी जैसे इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की तेजी आई। इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा स्टील और आईटीसी के शेयर सेंसेक्स के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 82.66 ) पर बंद हुआ।