लाल निशान पर खुला शेयर बाजार

 

बिजनेस। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 234.56 अंकों की गिरावट के साथ 63,049.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.37% की गिरावट दिख रही है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 0.38% की गिरावट के साथ निफ्टी 70.60 अंक लुढ़ककर 18,741.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले वैश्विक बाजारों में गिरावट और एसजीएक्स निफ्टी में कमजोरी से बाजार के लाल निशान पर खुलने के संकेत मिल रहे थे।

इससे पहले अमेरिकी बाजारों में मिला-जुले ढंग से कारोबार होता दिखा। उतार-चढ़ाव के बीच Dow Jones करीब 195 अंक गिरा तो नैस्डैक निचले स्तरों से सौ अंक ऊपर पहुंचकर सपाट तरीके से बंद हुआ। गुरुवार को FIIs  ने कैश में 1566 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DIIs 26650 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *