टिप्स एंड ट्रिक्स। ठंडी के मौसम में धनिया की पत्तियां खाने में स्वाद का तड़का लगाने का काम करती है। ऐसे में ज्यादा इस्तेमाल के चलते लोग अक्सर मार्केट से काफी सारी हरा धनिया खरीद लाते हैं। हालांकि कुछ दिनों में ही धनिया की पत्तियां गलने लग जाती हैं। ऐसे में अगर आप धनिया की पत्तियों को स्टोर करना चाहते हैं तो कुछ आसान टिप्स फॉलो करके आप कई दिनों तक इन्हें फ्रेश रख सकते हैं।
सर्दी के मौसम में धनिया की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत आम है। मगर धनिया को ज्यादा दिनों तक स्टोर करना काफी चैलेंजिंग टास्क हो जाता है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं धनिया की पत्तियों को स्टोर करने के तरीके, जिसकी मदद से आप पत्तियों को लम्बे समय तक ताजा और हरा रख सकते हैं।
एयर टाइट कंटेनर की मदद :-
सर्दियों में धनिया की पत्तियों को स्टोर करने के लिए आप एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले धनिया की पत्तियों को धोकर पानी सूखने के लिए रख दें। जब पानी हट जाए तो धनिया को टिशू पेपर में रैप करें और फिर एयर टाइट कंटेनर में भर दें। इससे धनिया लम्बे समय तक खराब नहीं होगी और धनिया की फ्रेशनेस भी मेंटेन रहेगी।
पानी होगा मददगार :-
धनिया की पत्तियों को स्टोर करने के लिए पानी का इस्तेमाल भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए गिलास में पानी भर लें। अब धनिया की पत्तियों को जड़ सहित इस पानी में डाल दें। धनिया की जड़ें पानी में रहने से पत्तियां खराब नहीं होगी और काफी समय तक फ्रेश भी रहेंगी।
फ्रिज में करें स्टोर :-
फ्रिज में स्टोर करके भी धनिया की पत्तियों को लम्बे समय तक फ्रेश रखा जा सकता हैं। इसके लिए धनिया को धोकर बारीक काट लें। अब कटी हुई धनिया को प्लास्टिक के डब्बे में भरकर फ्रीजर में डाल दें। इससे धनिया की पत्तियां कई दिनों तक फ्रेश और हरी रहेंगी।
प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल :-
जिप लॉक प्लास्टिक बैग की सहायता से भी आप धनिया को कई दिनों तक स्टोर करके रख सकते हैं। इसके लिए धनिया की पत्तियों को धोकर पानी सुखा लें। अब इन पत्तियों को टिशु पेपर में रैप कर प्लास्टिक बैग में डाल दें और फिर बैग की जिप लॉक कर दें। इससे धनिया की पत्तियों की ताजगी कई दिनों तक बरकरार रहेगी।