हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद (शैक्षणिक सत्र 2021-22) के चुनाव आज होंगे। विवि के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में होने वाले इन चुनावों में सात प्रतिनिधियों के लिए मतदान होगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 प्रतिनिधियों के लिए चुनाव करवाना था, लेकिन इनमें से 12 प्रतिनिधि निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जबकि एक विभाग से कोई भी नॉमिनेशन नहीं आया है, जिसके चलते इस विभाग में चुनाव नहीं करवाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्रीय विवि में मौजूदा समय में 12 स्कूल चल रहे हैं। इसमें वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन स्कूल और बीवॉक (एफएमएस), पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान स्कूल, भाषा स्कूल, पत्रकारिता, जनसंचार एवं नव मीडिया स्कूल बीवॉक (जनसंचार), जैविक विज्ञान स्कूल, गणित, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान स्कूल, भौतिक एवं पदार्थ विज्ञान स्कूल, समाज विज्ञान स्कूल, पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन स्कूल, प्रदर्शन और दृश्य कला स्कूल, मानविकी स्कूल और शिक्षा स्कूल शामिल हैं। इन सभी स्कूलों में 20 विद्यार्थी निर्वाचित होंगे। जो चुनाव के बाद अपने-अपने स्कूल के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन इस दौरान 12 सीटों पर निर्विरोध प्रतिनिधि चुने गए हैं, जबकि अब सात सीटों के लिए शुक्रवार को देहरा, धर्मशाला और शाहपुर कैंपस में वोटिंग होगी। वहीं शाम पांच बजे तक विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी।