विद्यार्थियों को नौकरियां दिलाने में मदद करेगा निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को नौकरियां दिलाने में राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग मदद करेगा। जिला उपायुक्तों, रोजगार कार्यालयों, उद्योगपतियों की मदद से नौकरियों के अवसर दिलाने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जाएगी। 25 नवंबर को निजी विश्वविद्यालयों में प्लेसमेंट शुरू करने को लेकर शिमला में सभी कुलपतियों के साथ बैठक होगी। आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में निजी विवि के विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय अन्य युवाओं को भी रोजगार दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
बड़े स्तर पर इस अभियान को जिला प्रशासन की मदद से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी निजी विश्वविद्यालयों में सूचना एवं जनसंपर्क के लिए सेल गठित किए जाएंगे। हर विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बनाया जाएगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के साथ शोध करने का मौका भी मिलेगा। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि विद्यार्थियों का अब फार्मेसी, बागवानी, कृषि, पर्यटन और मैनेजमेंट के विषयों में अधिक रुझान हुआ है। रोजगार पूरक विषयों को अधिक तवज्जो मिलना शुरू हुई है। निजी विश्वविद्यालयों में भी इन विषयों को शुरू किया जा रहा है।