नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस अशोक भूषण को नैशनल कंपनी लॉ अपीलीय ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने जस्टिस भूषण को चार साल के लिए ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जस्टिस भूषण का कार्यकाल चार साल या उनके 70 साल की उम्र तक में जो पहले आएगा तब तक रहेगा। अशोक भूषण का जन्म पांच जुलाई 1956 को यूपी के जौनपुर में हुआ था। उन्होंने 1975 में स्नातक की डिग्री हासिल की और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1979 में कानून की डिग्री हासिल की। 6 अप्रैल 1979 को उन्होंने वकालत शुरू की और बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बनाए गए। 24 अप्रैल 2001 को स्थायी जज बने और 10 जुलाई 2014 को उन्हें केरल हाईकोर्ट में जज बनाया गया। जस्टिस भूषण 26 मार्च 2015 को केरल हाईकोर्ट का ही चीफ जस्टिस बनाए गए। 13 मई 2016 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया था। चार जुलाई 2021 को वह सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए थे। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस आशोक भूषण राम मंदिर बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में फैसला देने वाली पांच सदस्यीय पीठ का भी हिस्सा थे।