नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक सूबे में फिर से भाजपा की सरकार बन सकती है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद से राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ गई है।
तमाम आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। अब हर किसी को 10 मार्च का इंतजार है, जब नतीजें आएंगे। वहीं विधानसभा चुनाव की मतगणना में अधिक वीवीपैट पर्चियों के ईवीएम से मिलान की मांग पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
याचिकाकर्ता ने मतगणना की शुरुआत में ही वीवीपैट मिलान की भी मांग की है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परसों मतगणना है। देखना होगा अब कोई आदेश दिया जा सकता है या नहीं।