टी-20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम से किया जा सकता है बाहर

मुंबई। संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टी-20 विश्व कप में भारत के लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रुप स्टेज से ही टीम इंडिया के बाहर होने के बाद बीसीसीआई एक्शन में है। इसी महीने न्यूजीलैंड भारत दौरे पर आ रही है और मंगलवार को टीम का एलान किया जा सकता है। इस दौरान दोनों टीमें तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई हार्दिक के प्रदर्शन से नाखुश है। बीसीसीआई ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैचों में उनके सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। साथ ही चयन समिति और टीम मैनेजमेंट से इसका जवाब भी मांगा है। बोर्ड का मानना है कि जब हार्दिक चोटिल थे, तो उन्हें स्क्वॉड में शामिल कैसे किया गया। साथ ही मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल क्यों किया गया। बोर्ड इस मामले पर चयन समिति और टीम मैनेजमेंट से रिपोर्ट मांग सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई उनसे पूछ सकता है कि जब आईपीएल 2021 के दौरान ही हार्दिक के चोट का पता चल चुका था तो उन्हें स्क्वॉड में शामिल करने की बजाय नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) क्यों नहीं भेजा गया? इनसाइड स्पोर्ट्स ने बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से कहा कि निश्चित तौर पर दोनों से रिपोर्ट मांगी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *