टैक्स में बढ़ोत्तरी से महंगा हो सकता है सौर ऊर्जा टैरिफ
मुंबई। देश में सौर ऊर्जा टैरिफ अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 2.6-2.7 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच सकता है। क्रिसिल रेटिंग्स ने बताया कि महत्वपूर्ण घटकों पर टैक्स में हालिया बढ़ोतरी और मॉड्यूल पर प्रस्तावित सीमा शुल्क के बाद सौर ऊर्जा टैरिफ 2 रुपये प्रति यूनिट के सर्वकालिक निम्न स्तर से बढ़कर इस स्तर पर पहुंच सकता है। जीएसटी परिषद की पिछले महीने हुई बैठक में मॉड्यूल, सेल्स और इनवर्टर पर जीएसटी की दर को 5% से बढ़ाकर 12% करने का फैसला हुआ था। क्रिसिल रेटिंग्स ने बताया कि इस फैसले से सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर कुल टैक्स 8-9% से बढ़कर 13% हो गया है। इसके अलावा, आयातित सौर मॉड्यूल पर अप्रैल, 2022 से 40 फीसदी सीमा शुल्क लगने से यह दोगुने से ज्यादा बढ़कर करीब 30 फीसदी हो जाएगा।