कर्नाटक। बेंगलुरु में आयोजित होने वाले एयर शो में इस बार मेक इन इंडिया की ताकत देखने को मिलेगी। 13 से 17 फरवरी 2023 तक एयर शो का आयोजन होना है। इस एयर शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अपने हेलीकॉप्टर और ट्रेनर जेट का भी प्रदर्शन करेगी। सूत्रों के अनुसार, एयर शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 15 हेलीकॉप्टर की फॉर्मेशन फ्लाइट और अगली पीढ़ी के स्केल मॉडल सुपरसोनिक ट्रेनर जेट का प्रदर्शन करेगी। इनके अलावा कंपनी एलसीए के दो सीटों वाले वैरिएंट, हॉक आई और एचटीटी-40 एयरक्राफ्ट का भी प्रदर्शन करेगी।
बेंगलुरु एयर शो में रूस भी अपने 200 से अधिक आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करेगा, जिसमें पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट सुखोई, लाइट टेक्टिकल फाइटर एयरक्राफ्ट और आधुनिक ड्रोन्स शामिल हैं। यह जानकारी रूस की सरकारी रक्षा कंपनी रोसोबोर्नएक्सपोर्ट ने दी है। एयर शो में रूस मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन, एरियल रिफ्यूलिंग टैंकर, सुखोई 35 फाइटर जेट, सुखोई 30 एसएमई और मिग 35डी मल्टीरोल फ्रंटलाइन फाइटर प्लेन शामिल हैं।
स्वीडन भी अपने आधुनिक फाइटर जेट ग्रिपेन ई और ग्रिपेन एफ का प्रदर्शन करने की तैयारी में है। भारतीय वायुसेना 114 फाइटर जेट खरीदने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए दुनिया के कई देशों की टॉप रक्षा कंपनियां इस डील को पाने की कोशिश कर रही हैं। स्वीडन ने डील के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की बात भी मान ली है।