नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 2.229 अरब डॉलर से बढ़कर 634.965 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले सात जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 87.8 करोड़ डॉलर से घटकर 632.736 अरब डॉलर हो गया था, जबकि तीन सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में यह रिकार्ड 642.453 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 14 जनवरी को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल आने की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) और स्वर्ण आरक्षित भंडार में वृद्धि है।
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक सप्ताह के दौरान एफसीए 1.345 अरब डॉलर से बढ़कर 570.737 अरब डॉलर हो गया। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट -बढ़ को भी शामिल किया जाता है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में आरबीआई ने हाजिर बाजार से बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा बेची और खरीदी है। बिक्री लेन-देन सरप्लस बनाता है, जबकि डॉलर की खरीद से भंडार के स्तर को फिर से भरने में मदद मिलती है।