घर में वायु प्रदूषण को कम करते हैं ये पौधे…

लाइफ स्टाइल। मॉर्डन और हाई राईज बिल्डिंग में रहने के कई साइड इफेक्‍ट हो सकते हैं। इन साइड इफेक्‍ट में से एक है कम एयर फ्लो का होना। लो एयर फ्लो की वजह से इनडोर एयर पॉल्‍यूशन के बढ़ने की संभावना अधिक हो सकती है जिसकी वजह से अस्‍थमा या सिक बिल्डिंग सिंड्रोम जैसी समस्‍या जन्‍म ले सकती हैं। मॉर्डन फ‍र्निशिंग, सिंथेटिक बिल्डिंग मटेरियल, और यहां तक कि कारपेट में भी उम्‍मीद से बहुत ज्‍यादा केमिकल हो सकते हैं। ये केमिकल 90 प्रतिशत तक इनडोर एयर पॉल्‍यूशन के लिए जिम्‍मेदार होते हैं।

हाउसप्‍लांट हवा से हानिकारक विषैले पदार्थों को अवशोषित कर सकते हैं, विशेषरूप से लो एयर फ्लो वाली जगहों पर हाउसप्‍लांट महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इनडोर प्‍लांट्स में एयर को क्‍लीन करने की क्षमता होती है। इसके अलावा एयर प्‍यूरीफायर की तुलना में प्‍लांट्स में कम हॉर्स पावर होती है, ये अधिक प्राकृतिक होते हैं और इनकी लागत भी बहुत कम होती है।

प्‍लांट्स मूड को अच्छा करते हैं और प्रोडक्टिविटी भी बढ़ाते हैं। इसके अलावा इनडोर प्‍लांट्स एकाग्रता बढ़ाते हैं और मेमोरी को बेहतर बनाते हैं। प्‍लांट्स स्‍ट्रेस और थकान को कम करने में भी मददगार होते हैं। नासा ने भी प्रत्‍येक 100 वर्ग फुट के लिए 8 से 10 इंच के गमले में दो से तीन प्‍लांट लगाने का सुझाव दिया है। रूम में अलग-अलग वैरायटी के प्‍लांट्स लगाने से अधिक फायदा हो सकता है।

स्‍पाइडर प्‍लांट्स

इसे एयर प्‍लांट्स के नाम से भी जाना जाता है। स्‍पाइडर प्‍लांट तेजी से ग्रो करता है और हैंगिंग बास्‍केट में बहुत खूबसूरत दिखता है। कई बार इसमें वाइट ब्‍लॉसम फूल भी खिलते हैं। स्‍पाइडर प्‍लांट की 200 से ज्‍यादा प्रजातियां हैं और इनमें से अधिकांश कम देखरेख में भी सर्वाइव कर जाती हैं। स्‍पाइडर प्‍लांट को एक सप्‍ताह में दो से तीन बार ही पानी की आवश्‍यकता होती है।

गोल्‍डन पोथोस:-

इसे डेविल्‍स ईवी भी कहा जाता है। यह प्‍लांट 8 फुल तक लंबा होता है। इसे इनडोर एयर प्‍यूरीफायर के लिए बहुत अच्‍छा माना जाता है और यह विषाक्‍त पदार्थों को बाहर निकालता है। इसमें गमले की मिट्टी सूखने पर पानी डालने की जरूरत होती है। प्‍लांट के ज्‍यादा बड़े होने पर इसे ट्रिम भी किया जा सकता है। ये प्‍लांट पेट्स के लिए विषाक्‍त है इसलिए कैट और डॉग को इससे दूर रखें।

अरेका पाम:-

मैडागास्‍कर से आने वाला यह छोटा प्‍लांट खुले में ज्‍यादा आसानी से उगता है लेकिन अगर इसे घर के अंदर ब्राइट फिल्‍टर्ड लाइट में रखा जाए तो यह रूम की खूबसूरती को बढ़ा देता है। ग्रोथ के दौरान इसे बहुत ज्‍यादा पानी चाहिए होता है। लेकिन सर्दियों में कम पानी की जरूरत होती है।

बैम्‍बू प्‍लांट:-

यह मजबूत प्‍लांट अपनी  सुंदरता और लंबाई के लिए जाना जाता है। इसे डायरेक्‍ट सनलाइट की जरूरत नहीं है और इसे ज्‍यादा देखभाल की भी आवश्‍यकता नहीं होती है। बैम्‍बू पाम एयर में हेल्‍दी मॉइश्‍चर को बढ़ाता है जिससे यह ड्राई विंटर मंथ में काफी फायदेमंद होता है। गमले की मिट्टी को हल्‍का गीला रखना होता है।

रबड़ प्‍लांट:-

रबड़ प्‍लांट एक सदाबहार पेड़ है। इसकी जड़ ऊपर की ओर बढ़ती है और अक्‍सर पौधे के तने के चारों ओर लपट जाती हैं, जिससे एक दिलचस्‍प आकार बनता है। यह प्‍लांट ब्राइट, फल्टिर्डलाइट और थोड़ी देखभाल पसंद करता है। सर्दियों में गमले की मिट्टी को नम रखना होता है। कैट और डॉग के लिए यह विषाक्‍त प्‍लांट है, इसलिए इन्‍हें दूर रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *